सोमवार, 18 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी पर आइए जानते है कुछ खास बातें।

 गणेश चतुर्थी एक त्यौहार नहीं बल्कि एक उत्सव है। इस दिन भगवान गणेश और माता गौरी की पूजा की जाती है। गणेश जी को मोदक अति प्रिय हैं। यह त्यौहार पूरे भारत में खासकर महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, गुजरात में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि यह 10 दिन बाप्पा धरती पर वास करते हैं और अपने भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं।



गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 

शास्त्रों के अनुसार भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी को यानि 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। माना जाता है गौरी पुत्र गजानन का जन्म दिन में हुआ था। 10 दिन गणेश जी की पूजा, अर्चना करने के बाद उन्हें नम आंखों से विदाई दे दी जाएगी